उत्तर प्रदेश

शारदा विश्वविद्यालय आगरा में प्लेसमेंट कार्यक्रम

आगरा।शारदा विश्वविद्यालय आगरा (पूर्ववर्ती आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज) में “चेतु सॉफ्टवेयर” प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें शारदा ग्रुप ए०के०टी0यू0 2025 बैच के बी०टेक०, बी०सी०ए० एवं एम०सी०ए० के छात्रों ने भाग लिया। प्लेसमेन्ट कार्यक्रम में बी०टेक० एवं बी०सी०ए० के 7 छात्रों को “ट्रेनी सॉफ्टवेयर डेवलपर” के पद के लिए चुना गया था तथा प्रारम्भिक ट्रेनिंग में सफलता के उपरान्त 3.50 एल०पी०ए० से 3.75 एल०पी०ए० के वार्षिक पैकेज का आफर प्रदान किया जायेगा।

चेतु सॉफ्टवेयर एक यू०एस० आधारित सॉफ्टवेयर कम्पनी है जो दुनिया भर के व्यवसायों को कस्टम प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञता रखती है। 2800 से अधिक कुशल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के साथ मोबाइल और बेब आधारित एप्लीकेशन डेवलपमेंट कम्पनी के रूप कार्यरत है।

शारदा विश्वविद्यालय आगरा के  प्रो चांसलर  वाई.के. गुप्ता,  कुलपति प्रो. (डॉ.) जयन्ती रंजन, कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. वी.के. शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई दी।