राजनीतिराज्य

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीत रहे हैं हमः शिवपाल यादव

अयोध्या (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा की सीट को हम जीत रहे हैं।

यादव आज यहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराया था ठीक उसी तरह से मिल्कीपुर उपचुनाव में भी जनता भाजपा को हरायेगी। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बेईमान सरकार है। भगवान राम के नाम पर कितने ही घटिया काम यह लोग कर रहे हैं, यहां की जनता इस बार भी इन्हें मिल्कीपुर उपचुनाव में हरायेगी।