उत्तर प्रदेश

41 वे निशुल्क नेत्र वा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आगरा। कुरैश वेलफेयर सोसायटी आगरा की जानिब से 41 व निशुल्क नेत्र वा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  स्थानीय अनवरी नीलोफर गर्ल्स कॉलेज ढ़ोलीखार मंटोला में  6 जनवरी 2025 से 8 जनवरी तक किया जायेगा।

मज़ीद जानकारी देते हुए अदनान कुरैशी ने कहा कि 6, 7 वा 8 जनवरी को आंखों के मरीजों की भर्ती होंगे इनको  दवा व चश्मा निशुल्क दिया जाएगा । जिन रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सेवा देंगे शिविर में चश्मे टेस्टिंग अफसर ऑप्टिकल द्वारा की जाएगी तथा मोनिका एक्स-रे पैथोलॉजी क्लिनिक द्वारा सारी जांच निशुल्क दी जाएगी।

  9 व 10 जनवरी को जिला चिकित्सालय द्वारा हेल्थ मेला का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित होंगी एवं दिनांक 11 व 12 जनवरी को जनरल फिजिशियन डॉक्टर असिम कुरैशी तथा डॉक्टर एम बशर दांत मुख एवं जबड़ा रोग डॉ अंशुल गर्ग विशेषज्ञ रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित करेंगे ।

संस्था के अध्यक्ष नोखेज आलम मोहम्मद आरिफ कुरैशी,हाजी यामीन संयोजक विशेष सहयोगी अदनान कुरैशी हाजी मोहम्मद आबिद लाईक अहमद विरासत हुसैन हाजी सगीर अहमद ने जनता से अपील की है की शिविर से लाभ उठाएं।