उत्तर प्रदेश

ताज से बिछड़े 5 वर्षीय बच्चे को खोजकर ताज सुरक्षा पुलिस ने परिजनों से मिलाया


आगरा। सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी कस्बे से ताजमहल देखने आए तैयब खान का 5 वर्षीय पुत्र अब्दुल्ला ताजमहल देखने के बाद पश्चिमी गेट से बाहर आते समय भीड़ में बिछड़ गया परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका पर्यटक द्वारा इसकी सूचना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह को दी गई।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज आरटी सेट मैसेज एवं रेडियो अनाउंसमेंट कर पुलिस टीम द्वारा 30 मिनट के अंदर बिछड़े हुए बच्चे को खोज कर परिजनों से मिलाया गया परिजनों ने आगरा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में द्वितीय शिफ्ट चेकिंग प्रभारी निरीक्षक वैस अहमद, उप निरीक्षक शिवराज सिंह,आरक्षी इंद्रजीत सिंह,
महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी सम्मिलित है।