अपराधउत्तर प्रदेश

अवैध सट्टे की खाई-बाड़ी करने वाले अभियुक्त को थाना जगनेर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…

कब्जे से 01 मोबाइल, 01 पेन, सट्टा पर्ची व रु0 680/- बरामद….

आगरा।  थाना जगनेर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त को अवैध सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए बिधौली बन्दी मोड़ के पास से गिरफतार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन, रु0 680/-, 01 पेन व सट्टा पर्ची बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर दिनांक 01.01.2025 को थाना जगनेर पर मु0अ0सं0 001/2025 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण

थाना जगनेर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कुछ पैसों के लालच में पड गया था जिस कारण वह सट्टे की खाई-बाडी करने लगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

जितेन्द्र कुमार पुत्र उम्मेदी लाल शर्मा निवासी चुन्गी नं0 01 न्यू कालोनी हरविलास नेताजी बाली गली कस्वा व थाना जगनेर आगरा।

बरामदगी का विवरण-

  1. 01 मोबाइल
  2. 680/ रुपये
  3. 01 पेन
  4. सट्टा पर्ची

आपराधिक इतिहास का विवरण-

मु0अ0सं0 01/2025 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) थाना जगनेर, कमिश्नरेट आगरा।

पुलिस टीम का विवरण

  1. थाना प्रभारी श्री मदन सिंह थाना जगनेर, कमिश्नरेट आगरा।
  2. व0उ0नि0 श्री विजय कुमार, उ0नि0 प्यारेलाल थाना जगनेर, कमिश्नरेट आगरा।
  3. हे0कां0 प्रदीप कुमार थाना जगनेर, कमिश्नरेट आगरा।