आगरा। थाना रकाबगंज पर सूचना दी गई कि वादी फिरोजाबाद के निवासी है और दिनांक 02/01/2025 को वादी आगरा घूमने के लिए आए थे जब वह बिजलीघर चौराहे पर श्रीराम पूड़ी वाले की दुकान पर पूड़ी खा रहे थे तभी किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया और मोबाइल फोन के कवर में उनके 700 रूपये भी रखे थे। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 02.01.2025 को थाना रकाबगंज पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 02.01.2025 को थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त/चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले अभियुक्त जिम्मी उर्फ राज को हाथी घाट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाइल फोन (चोरी का) व रू0 150/- (चोरी के) बरामद हुए। उपरोक्त बरामदगी के आधार उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2)/317 (4) बीएनएस की बढौत्तरी की गयी।
पूछताछ का विवरण
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त जिम्मी उर्फ राज से बरामद मोबाइल फोन के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मोबाइल फोन को उसने बिजलीघर चौराहै से एक व्यक्ति की जेब से चोरी किया था, जिसके कवर मे से उसे 500-700 रुपये मिले थे जो उसने खर्च कर दिये है। बरामद रूपये उन्ही चोरी किये गये रूपयों में से बचे रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
जिम्मी उर्फ राज पुत्र मुकेश निवासी रविदास नगर बिजेन्द्र ट्रेवल्स झोपड पट्टी थाना रकाबगंज आगरा।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 25/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- मु0अ0सं071/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- मु0अ0सं0171/2018 धारा 392,411 आईपीसी थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- मु0अ0सं0183/2018 धारा 392,411 आईपीसी थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- मु0अ0सं0458/2017 धारा 379,411 आईपीसी थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- मु0अ0सं0 03/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
बरामदगी का विवरण
01 मोबाइल फोन (चोरी का)
- रू0150/- (चोरी के)।
पुलिस टीम का विवरण-
- प्रभारी निरीक्षक देवकरण सिंह थाना रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा।
- 30नि0 मिथुन सिंह थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- 30नि0 प्रशिक्षु हरिशचन्द्र थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।
- का0 सुमित कुमार थाना रकाबगंज कमिश्नरेट आगरा।