उत्तर प्रदेश

स्कूटी चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना छत्ता पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार…….

आगरा। थाना छत्ता पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त/वाहन चैकिंग की जा रही थी, वाहन चैकिंग के दौरान डाकखाने वाली गली के पास से एक अभियुक्त को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 स्कूटी (चोरी की) बरामद हुई। उपरोक्त बरामदगी के आधार दिनांक 02.01.2025 को थाना छत्ता पर मु0अ0सं0 01/2025 धारा 35/106/317(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया

पूछताछ का विवरण

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अमित से बरामद स्कूटी के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 01.01.2025 की रात में गधापाड़ा से उसने स्कूटी को चोरी किया था। उसे जानकारी नही है कि बरामद स्कूटी किसकी है और वह स्कूटी को किसी अज्ञात व्यक्ति को बेचने जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अमित पुत्र नवल किशोर निवासी जीन की मंडी, नया घेर, थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 01/2025 धारा 35/106/317 (5) बीएनएस थाना छत्ता कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगी का विवरण

01 स्कूटी जूपिटर (चोरी की)।

पुलिस टीम का विवरण-

  1. प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा।
  2. उ0नि0 सचिन कुमार थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा।
  3. उ०नि० प्रशिक्षु सुमित कुमार थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा।
  4. उ०नि० प्रशिक्षु रूपक कुमार थाना छत्ता, कमिश्ररेट आगरा।
  5. का0 पवन कुमार थाना छत्ता, कमिश्नरेट आगरा।