देवबंद। कांग्रेस नेत्री एवं चेयरमैन रहीं ज़ीनत नाज़ की बेटी एड. शाज़िया नाज को आल इंडिया उलेमा बोर्ड मे राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्ति किया है।
शाजिया नाज़ की नियुक्ति पर उनके समर्थको मे ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।
गौरतलब हो कि शाज़िया नाज कांग्रेस की कर्मठ जुझारू नेता है जो देवबन्द से नगरपालिका की चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी है और उनकी माता ज़ीनत नाज देवबन्द की आयरन लेडी रही है और देवबंद की पहली महिला चेयरमैन रही है!
एड. शाज़िया नाज ने बताया की वो संगठन की कसौटी पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करेगी और उलेमाओ की लड़ाई हर दम लड़ेगी उनका जीवन कौम के हितो की लड़ाई लड़ने के लिए वक्फ है वो जनता की आवाज़ बनकर राजनीति के परिदृश्य को बदलने के लिए संघर्षरत है ।
साभार। सिकंदर अली -हसनैन गौड़