उत्तर प्रदेशजीवन शैली

एस एन मेडिकल कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के हाल में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें एसएन मेडिकल कॉलेज में एक सप्ताह में जन्मी बालिकाओं के परिवार वालों को किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेटियों के जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया, एक पहला स्वयंसेवी संस्था की बालिकाओं द्वारा नाटक का मंचन किया गया, इसके उपरांत 17 बालिकाओं को सील प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता आकांक्षा समिति की सचिव सुभाष्टनी पालीवाल एवं अन्य सदस्य अनेक डॉक्टर महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।