रैपुरा के ग्रामीणों ने वायरल वीडियो को बताया पुराना
ग्राम पंचायत रैपुरा भदौरिया में निर्मित अस्थाई गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी, मौके पर नहीं मिला वायरल वीडियो का कोई प्रमाण
आगरा। सोशल मीडिया पर वायरल मृत गौवंश के वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसकी सत्यता जानने हेतु स्वयं जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी तहसील बाह के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रैपुरा भदौरिया में निर्मित अस्थाई गौशाला पहुंचे। गौशाला के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों एवं गौशाला संरक्षक से वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वायरल वीडियो पुराना है तथा वायरल वीडियो में प्रदर्शित तथ्यों को नकारते हुए ग़लत बताया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गौशाला के अन्दर गहनता से जांच पड़ताल की गई, जिसमें वायरल वीडियो से सम्बन्धित कोई भी तथ्य अथवा प्रमाण नहीं मिले। गौशाला की बाउण्ड्री के चारो तरफ जाली कुछ जगह पर क्षतिग्रस्त मिली, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी बाह को निर्देश दिए गये कि गौशाला की बाउण्ड्री के चारो तरफ लगी जाली को दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें, जिससे जानवर आदि गौशाला में प्रवेश न कर सकें साथ ही गौशाला के अन्दर निर्मित तालाब की भी जाली लगा कर फैंसिंग कराई जाए।
जिससे गौशाला में संरक्षित गौवंशों की संरक्षा, सुरक्षा के साथ साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित न हो। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गये कि गौशाला में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा 24 घण्टे संचालित किये जाएं, जिससे गौशाला में होने वाली गतिविधियों पर भी प्रभावी निगरानी की जा सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उप जिलाधिकारी बाह को प्रकरण पर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा सचिव, ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गये कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों हेतु आवश्यक हरे चारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक पुख्ता प्रबंध के साथ साथ साफ सफाई व नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की जांच भी कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से खेतों में बोई गई फसलों व पैदावार के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, उप जिलाधिकारी बाह सृष्टि, सहायक पुलिस आयुक्त वीरेन्द्र कुमार, गौशाला संरक्षक वीर किशोर, ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।