आगरा। ब्लाइंट स्पोर्ट्स एसोसिएशन गोदिया व पैरागोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन महाराष्ट्र के तत्वावधान में संकुल बैडमिंटन हॉल मराटोली गोदिया में चौथी राष्ट्रीय गोलबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। दिल्ली और यूपी के मध्य खेले गए पहले मैच में यूपी विजेता रहा। दूसरा मैच यूपी और तेलंगाना के बीच हुआ। इस मैच में भी यूपी विजेता रहा, परन्तु स्कोर रिकार्ड के अनुसार तेलंगाना को सोमीपिनल में विजेता घोषित किया गया।
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन (एएसएफ) डॉ. विकास मित्तल, डॉ. संजय गुप्ता, भारत सारस्वत, महेश सारस्वत, अवेग मित्तल, कमल कान्त आदि ने उप्र की टीम को बेहतरीन प्रयास और जीत के लिए शुभकामनाएं दीं है। साथ ही एएसएफ द्वारा टीम को आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय हो तो हर काम सम्भव है। उप्र के नेत्रहीन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आगे भी एसोसिएशन सहयोग करता रहेगा।