उत्तर प्रदेशजीवन शैली

कोठी मीना बाज़ार मैदान में ज़ायरीन कैंप का उद्घाटन कल व्यवस्था को लेकर ये की मांग जानने के लिए क्लिक करें

आगरा। दरगाह अजमेर शरीफ़ ख्वाजा गरीब नवाज़ रह० उर्स से भाग लेकर आने वाले जायरीनों के ठहरने के इन्तजाम कोठी मीना बाजार में किया जाता है। इसी क्रम में कल दिन सोमवार को दोपहर एक बजे उद्घाटन राम लाल सुमन सदस्य राज्यसभा व पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय महासचिव सपा और नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल के द्वारा किया जाएगा।

बज्ने खुद्दाम औलाई तंज़ीम के भय्या ज़ाहिद कुरैशी और हाजी इलयास ने जायरीनो के लिए गैस हीटरों का इन्तजाम कराये जाने की मांग ज़िला प्रशासन की है।


इस मौके पर पीली सेना अध्यक्ष शबाना खण्डेलवाल ने ज़िला प्रशासन से मांग की है कि समय रहते ज़ायरीनो के ठहरने की व्यवस्था के साथ सर्दी के लिहाज़ से हीटर का इंतज़ाम किया जाए। पेयजल से लेकर शौच का सही इंतजार किया जाए।


ज़िला प्रशासन से मांग करने वाले में अरवार वारसी नियाजी, शरीफ उद्दीन जमीर ,मुन्ना भाई , मु. शादाब,ताज उद्दीन, मदन गर्ग पूर्व पार्षद रफत उल्ला पूर्व पार्षद , रमनलाल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता ने शामिल रहे।