राजस्थान

एमडी रफीक का तेली समाज ने किया सम्मान

कर्म ही पूजा है अशरफ

जयपुर। किंग शेफ अवार्ड से सम्मानित एमडी मोहम्मद रफीक को तेली समाज की तरफ से सम्मान किया गया राज सरोवर आइसक्रीम के मलिक मोहम्मद रफीक को हाल ही में गुजरात में सम्मानित किया गया उनके निवास पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ उन्हें फूल माला मुंह मीठा करा कर समाज के लोगों ने बधाई दी

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली ने कहा रफीक भाई हमेशा मेहनत लगन से अच्छा कार्य करते हैं उनकी आइसक्रीम की गुणवत्ता को देखकर भारत में उनको सम्मानित किया गया है हमें इस बात की बहुत खुशी है इस मौके पर मुस्लिम इंतजामिया में कमेटी के सदर असलम तंवर ने कहा जो आदमी नेक दिल से कार्य करता हैं कर्म ही पूजा है समझ कर अच्छा कार्य करता है भगवान उन्हें तरक्की देता है रफीक भाई ने मेहनत से जो कार्य किया उसकी वजह  से आज उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के संयोजक हाजी गुलाम नबी मिस्त्री ने कहा रफीक भाई हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहे उनके अच्छे कार्य और मेहनत कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए सम्मानित किया गया बधाई हो की काबिल है बधाई हो।

इस मौके पर तेली समाज के पूर्व सदर अब्दुल अब्दुल रहमान हाजी मोहम्मद हनीफ हाजी गुलाम नबी हाजी हनीफ हाजी गुलाम रसूल इलियास हाजी अयूब खान आबिद अली हाजी फारूक मोहम्मद उमर इलियास मुख्तियार नियारगर अशरफ अली जाकीर लियाकत अली सहित केई समाज के लोग मोजुद थे