उत्तर प्रदेशजीवन शैली

358 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकले नगर कीर्तन का शोबिया कॉलेज पर हुआ स्वागत

आगरा। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचयात की ओर से सिख समाज के 10 वें गुरु गुरु गोविन्द जी के 358 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर निकले नगर कीर्तन का सदर भट्टी रोड स्थित शोबीया स्कूल के पास ज़ोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालो में हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, मोहम्मद नदीम नूर, अमजद कुरैशी, यासीन सिद्दीकी,नदीम ठेकेदार ,इमरान हाश्मी,अरशद कुरैशी,रिज़वान कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे ,