संवाद – मोहम्मद नज़ीर क़ादरी
अज़मेर । गुलशा बेगम द्वारा आयोजित रेड कार्पेट क्वीन कॉन्टेस्ट 2025 के रोमांचक दूसरे संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं! प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण और पोस्टर लॉन्च आज ब्राविया इको में संपन्न हुए, जहां फैशन जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता के प्रतिष्ठित जजों में मिसेज मीनाक्षी (रनवे मॉडल), डॉ. राशी (फर्स्ट रनर-अप, मिसेज रेड कार्पेट क्वीन 2024), और मिस
दीप्ति (विजेता, फिट एंड ग्लैम मिसेज राजस्थान) शामिल थीं। यह कार्यक्रम होटल ब्राविया इको, वैशाली नगर में आयोजित हुआ, जिसमें मिस और मिसेज श्रेणियों में कुल 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
पिछले दो महीनों से प्रतियोगिता की तीव्र तैयारी और अभ्यास चल रहे हैं। ग्रैंड फिनाले 11 जनवरी 2025 को होटल ब्राविया पंचशील में आयोजित होगा। इस शानदार आयोजन के मुख्य प्रायोजक आशु शर्मा हैं, जबकि सह-प्रायोजक ऑगस्ट स्किन और साउथ बाय गुलशा बेगम हैं। कार्यक्रम को ब्राविया होटल्स द्वारा पावर्ड किया गया है।
यह आयोजन सौंदर्य, प्रतिभा और सशक्तिकरण का एक असाधारण उत्सव साबित होने वाला है!