आगरा। सर्द हवा से आगरा पहाड़ी शहरों के मुकाबले ज्यादा ठंडा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत देते हुए 12 वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोहरा व शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदेश लागू होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में रविवार से लेकर बुधवार तक जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।