परिजनों में मचा कोहराम तालाब किनारे ग्रामीणों की लगी भीड़ पुलिस कर रही मामले की जांच
संवाद – तौफीक फारूकी
फर्रुखाबाद , युवक का शव तालाब में मिलने से परिवार में मातम छा गया और इलाके में सनसनी फैल गई ,
थाना कमालगंज के ग्राम कुंदन नगला निवासी मातादीन राजपूत का 25 वर्षीय पुत्र राजू 3 जनवरी की शाम से गायब था। वह घर से बिना कोई जानकारी दिए चला गया था।
राजू का का शव गांव के बाहर तालाब के किनारे देखा पडा गया। तालाब के किनारे से ही गांव का रास्ता है जब लोग शौच करने उधर गए तो उन्होंने शव को पानी में पड़ा देखकर परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही राजू के परिजन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को तालाब से बाहर निकाला। सीओ रविन्द्र नाथ राय अमृतपुर , कमालगंज थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा एवं भोजपुर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की।
परिजनों ने आरोप लगाया की राजू की हत्या कर उसके शव को लाकर तालाब में डाला गया। शव पानी के किनारे पड़ा था वहां डूबने लायक पानी नहीं था। राजू का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था उसके कोई संतान नहीं है। चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भिजवाया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि राजू के शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान नहीं दिखा। पोस्टमार्टम से ही मौत की वजह का पता चलेगा।