नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी को लेके दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेके रमेश बिधूड़ी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है। भाजपा और संघ हमेशा से महिला विरोधी रहे हैं। बदतमीजी और बदजुबानी करना रमेश बिधूड़ी की आदत है, आखिर रमेश बिधूड़ी सीखेंगे भी तो अपने गुरु नरेंद्र मोदी से, जो खुद महिलाओं का अपमान करते रहे हैं, पर दिल्ली और कालका जी विधानसभा की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी और जनता की अदालत में उनका फैसला अवश्य होगा।
अक्षय लाकरा ने यह भी कहा कि रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है, इस घटिया सोच के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जब तक रमेश विधूड़ी माफ़ी नहीं मांगते तब तक युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।
इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कई प्रदेश पदाधिकारीगण और अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।