आगरा । बज्मे खुद्दाम अबुल उलाई कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह आले के जश्ने उर्स मुबारक के मौके पर अजमेर शरीफ से आगरा लौटने वाले जायरीनों के लिए कमेटी द्वारा कोठी मीना बाजार मैदान पर कैंप का आयोजन किया।
कैंप का उद्घाटन राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन एवं सशक्त पीवी सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल द्वारा फीता काटकर किया गया । सभी मेहमानों का कमेटी के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि सुमन ने कहा कि यह आयोजन लगभग 60 सालों से कमेटी द्वारा किया जा रहा है इस कमेटी में हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर इस नेक काम को अंजाम देते हैं
वास्तविकता में दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता की
बेहतरीन मिसाल है मुस्लिमों से ज्यादा इन पवित्र स्थलों पर हिंदुओं की हाजिरी रहती हैं
हमारी गंगा जमुनी तहज़ीब
ही हमारे देश की खूबसूरती है।
ख्वाजा के मेहमान हम सब के मेहमान हैं मोहब्बत का संदेश हमेशा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से मिलता है जो लोग ख्वाजा गरीब नवाज के जश्ने उर्स मुबारक से लौट कर आगरा आते हैं उनके लिए हम सभी उचित व्यवस्था करते हैं ताकि उनको कोई भी परेशानी ना हो ।
कमेटी के मीडिया प्रभारी हाजी मोहम्मद इलियास अख्तर वारसी नियाजी ने कहा कि इस बार जायरीनों के लिए स्थाई पुलिस चौकी स्थाई अस्पताल निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर मुईन बाबू जी ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज किसी क़ौम के नहीं बल्कि हर खास व आम के है। जो उनके दर पर जाता है खाली हाथ नहीं आता।