धार्मिकता और आध्यात्मिक जागृति का संगम
आगरा। श्री सद्गुरु सेवक शिष्य भक्त मंडल द्वारा 5 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे संकट मोचन बुर्जी वाला मंदिर, प्रताप नगर, आगरा में श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन में मुख्ययजमान मनोज सिंघल,मनीष अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,विजय बंसल,राकेश मित्तल,प्रमोद सिंघल, कृष्ण मुरारी सिंघल,अनूप अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,अमिता अग्रवाल उपस्थित रहे।
आयोजन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए आयोजको ने बताया कि यह श्रीमद्भागवत सप्ताह महायज्ञ समाज में धार्मिकता,सद्भावना और आध्यात्मिक जागृति फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
यह सप्ताह भर चलने वाला पवित्र आयोजन श्रीमद्भागवत कथा के वाचन से समर्पित होगा। इस कथा का रसपान कराने के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक गुरुदेव श्री चैतन्य हरि चरत जी महाराज पधार रहे हैं। उनके मुखारविंद से भक्तजनों को अमृतमय कथा का आनंद प्राप्त होगा।
आप सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पवित्र आयोजन का लाभ उठाएं और धर्म, भक्ति और ज्ञान की इस अनुपम गंगा में शामिल हों।