उत्तर प्रदेश

छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्याकांड

कासगंज प्रेस क्लब ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

परिवार को मुआवजा देने की मांग 

कासगंज। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज मंगलवार को प्रेस क्लब कासगंज के पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीएम मेधा रुपम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।
प्रेस क्लब के जिला सचिव अतुल यादव ने कहा प्रदेश में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकार अपनी महती भूमिका का सर्वथा निर्वहन कर रहे हैं। उसके बाद भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है। गत दिनों जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। सड़क निर्माण की पोल खोले जाने के कारण उनकी हत्या की गई थी। श्री चंद्राकर की निर्मम हत्या करने पर प्रदेश तथा देश के पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मागों को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें कुछ मागे रखी गई है, जो इस प्रकार है
पत्रकार को शहीद का दर्जा दिया जाए ओर परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
पत्रकार की हत्या में संलिप्त सभी आरोपीयों की संपति जब्त की जाए और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष बोबी ठाकुर जिला सचिव अतुल यादव,गुड्डू यादव, सरवर हुसैन ,वसीम कुरैशी, शकील अंसारी, गौरव गुप्ता, मोरध्वज, राशिद, मुनीश अहमद, फरमान, अतुल यादव,बॉबी अनुज गुप्ता, देवेंद्र यादव,सहित इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित थे।