दिल्लीदेश विदेश

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का बनेगा स्मारक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाने का आदेश दिया है. उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस फैसले के लिए केंद्र सरकार और पीएम मोदी का आभार जताया है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार को मेरे बाबा के लिए स्मारक बनाए जाने के फैसले के लिए तह-ए-दिल से शुक्रिया और आभार’