उत्तर प्रदेशजीवन शैली

एडवांस तकनीक से बीमारी का बचाव

यूको बैंक के स्थापना दिवस पर मेडी डिवासिस ने लगाया शिविर

आगरा। यूको बैंक के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मेडी डिवासिस संस्था ने एक प्राथमिक जांच शिविर का आयोजन देहली गेट पर किया। जिसमें हैदराबाद से पधारे सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वैभव डिंडे ने बताया कि नई तकनीक से होने वाली बीमारी का पहले से ही पता लगाकर उसके प्रति इंसान को जागरूक किया जा सकता है। जो कि अमूमन किसी रक्त जांच रिपोर्ट में उजागर नहीं हो पाती।

मेडी डिवासिस की निदेशक इति बत्ता ने बताया कि उत्तर भारत में पहली बार आगरा में इस एडवांस तकनीक की मशीन का उपयोग इस शिविर में किया गया जिसमें 75 से अधिक लोगों ने इसका निःशुल्क लाभ प्राप्त किया। साथ ही बैंक कर्मियों को सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर डॉ एके खन्ना, यूको बैंक के सीनियर मार्केटिंग हैड हिमांशु शर्मा और सीनियर मैनेजर अंकिता गौड़ की उपस्थिति रही।