उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का मुफीद ए आम इंटर कॉलेज प्रांगण में भारत के राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
देश तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत की अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रतिष्ठा बढ़ी है कद ऊंचा हुआ है पहले विश्व मंच पर भारत की बात उतनी गंभीरता से नहीं सुनी जाती थी,
राजनाथ सिंह ने प्रदेश में नकल विरोधी अध्यादेश लागू करके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया, उनका ये कदम प्रदेश में शिक्षा का स्वर्ण युग था- मा. केंद्रीय मंत्री बघेल
आगरा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य स्तरीय सम्मेलन का मुफीद ए आम इंटर कॉलेज प्रांगण में भारत के मा.श्री राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत सरकार तथा प्रो.एसपी सिंह बघेल जी केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायतीराज, मत्स्य, पशुपालन डेयरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
रक्षामंत्री के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, तत्पश्चात मा. रक्षामंत्री मुफीद ए आम इंटर कॉलेज पहुंचे।जहां बच्चों के समूह ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रसुति दी। अति विशिष्ट अतिथि प्रो. एस पी सिंह बघेल ने माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े 02 हजार से अधिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुलहकुल तथा कृष्ण की लीला भूमि के ऐतिहासिक शहर में मुख्य अतिथि रक्षामंत्री महोदय तथा सभी शिक्षकों स्वागत अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने पंचम वेतन आयोग को माध्यमिक शिक्षकों को दिलाया जिससे शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की तरह वेतन प्राप्त हुआ और शिक्षकों के प्रति गरीबी की धारणा को तोड़ कर उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला, मा. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी अध्यादेश लागू करके बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया उन्होंने इस कदम को शिक्षा का स्वर्ण युग बताया और कहा कि इसके सामाजिक परिणाम सुखद हुए लेकिन राजनीतिक परिणाम दुखद थे आगामी सरकारों ने नकल विरोधी अध्यादेश वापस लेकर यूपी बोर्ड जो प्रथम स्थान रखता था कि जड़ों में मठ्ठा डालने का काम किया।
मुख्य अतिथि महोदय, मा.रक्षामंत्री मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि पांचवें वेतन आयोग को लागू कर मैंने शिक्षकों पर अहसान नहीं बल्कि अपना दायित्व निभाया,ये उनका वाजिब हक था, उनका अधिकार था उसे किया ही जाना चाहिए था। उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ के संगठन तथा उसके यशस्वी नेतृत्व को याद करते हुए कहा कि विधान परिषद में विद्वान शिक्षक एमएलसी अपने तर्कों तथा तेवर से सदन का रुख बदल देते थे , ओपी शर्मा शिक्षक संघ के अदभुत योद्धा थे जो अपनी अंतिम सांस तक संगठन के लिए कार्य करते रहे। शिक्षक आगे आने वाली पीढ़ी को गढ़ता है।
वह बच्चों,नौजवानों को कौशल, संस्कार देता है, उन्होंने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षक की साख व विश्वसनीयता ही उसका आधार है भले ही निजी क्षति उठानी पड़े लेकिन उसे साख और विश्वसनीयता को बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में शिक्षकों की भूमिका में बदलाव आया है अब एक क्लिक में सभी सूचनाएं उपलब्ध हो जाती हैं लेकिन सूचना देने और शिक्षित करने में अंतर होता है यही अंतर शिक्षक की भूमिका को प्रासंगिक बनाता है, सूचना विकल्प दे सकती है लेकिन सही विकल्प क्या हो इसका ज्ञान शिक्षक ही दे सकता है अतः शिक्षक की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है।
रक्षामंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि शिक्षक को बच्चे का सर्वांगीढ़ विकास करना चाहिए, तन मन बुद्धि आत्मा चारों की ही भूख समाप्त करने पर आनंद और सुख प्राप्त होता है। उन्होंने शिक्षकों को ज्ञान विज्ञान में पारंगत बनने अपने संस्कारों, सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं से स्वयं जुड़े रहने तथा विद्यालय के बच्चों को भी जोड़ने की बात कही।
माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा रक्षामंत्री के समक्ष रखी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आपकी सभी जायज मांगों पर विचार करेंगे, नकल अध्यादेश के निर्णय को याद करते हुए कहा कि मुझे बहुत भला बुरा कहा, यहां तक कि मैंने चुनाव में शिकस्त खाई लेकिन मैंने अपने प्रदेश के बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत की अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रतिष्ठा बढ़ी है कद ऊंचा हुआ है पहले विश्व मंच पर भारत की बात उतनी गंभीरता से नहीं सुनी जाती थी, आज जब भारत बोलता है तो दुनियां कान खोल कर सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है। आज मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व अर्थव्यवस्था में 11वें से पांचवें स्थान पर आगया दो से तीन वर्ष तीसरे नंबर पर देश खड़ा होगा, इसमें सरकार की नहीं हर नागरिक, समूह और आप सबकी भूमिका है।
कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी सुरेश चंद्र त्रिपाठी , ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जगवीर किशोर जैन, दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, हेम सिंह पुंढीर सहित माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण तथा शिक्षक मौजूद रहे।