दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना और विदेशी मुद्रा जैसी चीजों को तो पकड़ा जाता रहा है लेकिन कस्टम के अधिकारी एक विदेशी नागरिक के पास मगरमच्छ का कटा सिर देखकर हैरान रह गए. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कनाडा का यह नागरिक प्लेन से उतरा था. अधिकारियों को शक हुआ कि इस शख्स के पास कुछ अजीबोगरीब चीज है. उसे किनारे ले जाकर जांच की गई तो सभी दंग रह गए. पता चला कि उसके लगेज में एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा है और न ही शिकार किया बल्कि उसने थाईलैंड से इसे खरीदा था. आपको बता दें कि थाईलैंड ऐसा मुल्क है जहां के लोग मगरमच्छ को बड़े चाव से खाते भी हैं. इधर, भारत में इस तरह के वन्यजीव उत्पादों को लेकर यात्रा करने के लिए परमिशन जरूरी होता है, जिसे वह दिखा नहीं सका.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने वन विभाग को अलर्ट किया और मगरमच्छ के सिर की जांच शुरू हो गई. डिप्टी रेंज ऑफिसर (वेस्ट) राजेश टंडन के नेतृत्व में वन एवं वन्यजीव विभाग की एक टीम ने जांच में पाया कि यह सिर मगरमच्छ का ही है. एक वन अधिकारी ने बताया कि कस्टम विभाग से वन्यजीव संरक्षण एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है क्योंकि मगरमच्छ संरक्षित प्रजातियों में आते हैं. आगे लैब टेस्ट से पता चलेगा कि यह मगरमच्छ किस प्रजाति का था, जिसका कटा सिर लेकर कनाडाई दिल्ली में उतरा. फिलहाल वन विभाग के पास मगरमच्छ का कटा हुआ सिर है.