देश विदेश

सैयदना एज़ाज़ फाउंडेशन द्वारा वितरित किया गया कम्बल

भागलपुर: सुल्तानपुर मुखरिया उत्तर टोला में सैयदना एज़ाज़ फाउंडेशन के संस्थापक और सचिव हजरत सैयद अहमद अता हुसाम कादरी रजाकी के नेतृत्व में सैकड़ों जरूरतमंद और गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया सभी के चेहरे पर खुशी और उत्साह की लहर थी।

इस मौके पर अहमद रजा अजीजी, सर पंच शमीमुद्दीन, मुहम्मद ताहिर उल कादरी , मोहम्मद काशिफ समेत शहर की प्रमुख हस्तियां और स्थानीय सज्जन मौजूद थे।