दिल्ली

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट

नई दिल्ली। एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है. इस बीच पंजाब के किसान नेताओं ने मंगलवार को कहा कि अगर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो जाती है तो केंद्र उसके बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति को नहीं संभाल पाएगा.

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जोर देकर कहा कि केंद्र को किसानों के मुद्दों को गंभीरता से हल करना चाहिए. किसानों के अनुसार, डल्लेवाल की सेहत हर दिन बिगड़ती जा रही है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है.