उत्तर प्रदेश

पहले मांगे मानो फिर तोड़ेंगे मरणव्रत, डल्ले बाल

पंजाब के खरौनी बॉर्डर पर पिछले 45 दिनों से है भूख हड़ताल पर

बरेली।किसान नेता डल्ले बाल पंजाब के खरौनी बॉर्डर पर मरण व्रत रखे हुए है, 6 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी के प्रमुख जस्टिस नवाब सिंह ने खरौनी बॉर्डर पहुंचकर डल्ले बाल से व्रत तोड़ने व मेडिकल ट्रीटमेंट लेने की अपील की। वहीं डल्ले बाल ने सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से साफ कहा कि पहले केंद्र हमारी सारी मांगे माने, उसके बाद हम वृत्त तोड़ेंगे या मेडिकल ट्रीटमेंट लेंगे।


वहीं भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के बरेली के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मौर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस संबंध में कहा बड़े दुःख की बात है कि किसान नेता डल्ले बाल जी काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं और पिछले लगभग 45 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं, हजारों किसान आंदोलन में शहीद हो चुके हैं बावजूद इसके सरकार ने अभी तक किसानों के हित में कोई अहम कदम नहीं उठाया है। यदि अभी भी भारत की जनता या किसान को सड़क पर आकर अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़े तो यह आने वाले समय के लिए बहुत घातक साबित हो सकता हैं।


दुर्गेश मौर्य ने आगे कहा कि सरकारें किसानों का खून चूसने का काम करती हैं, जब वोट की बारी आती है तो बड़े-बड़े वादे और जुमलेबाजी करके सरकार बनाकर नेता बन जाते है और बाद में किसानों के बारे में कुछ नहीं सोचते।
हजारों की संख्या में किसान आंदोलन में शहीद हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी सरकार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कोई भी सरकार किसानों की हितैषी नहीं है।