ठंड से बचाव हेतु तालग्राम नगर पंचायत ने जलवाए अलाव
संवाद।। तौफीक फारूकी
कन्नौज में कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के बीच दिन की शुरुआत हुई. बता दें कि नये वर्ष की शुरुआत होते ही ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मौसम में आये बदलाव व अचानक तापमान गिरने से लोगों के हाथ-पैर ठिठुरने लगे हैं. सुबह में घने कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.
तालग्राम नगर पंचायत ने विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर पंचायत अध्यक्ष मोहसिन खान उर्फ जानू ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर में मेन चौराहा, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, मेन मार्केट और बाजार तिराहे के आसपास लकड़ी के अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर के प्रत्येक वार्ड में अलाव की व्यवस्था की गई है। सुबह और शाम के समय में अलाव जलवाकर लोगों को सर्दी में राहत दिए जाने का काम किया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाएंगे इसके अलावा नगर क्षेत्र में एक रैन बसेरे का भी संचालन करवाया जा रहा है ,मोहसिन खान अध्यक्ष नगर पंचायत ने बताया सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल कुछ ही दिनों में दिए जाएंगे नगर पंचायत अध्यक्ष मोहसिन ने कहा सर्दी से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी। कहा कि हर किसी को सुबह कुछ समय निकालकर योग जरूर करना चाहिए। इससे तन-मन में स्फूर्ति बनी रहती है। योग करने से रोगों से बचाव होता है।