मुस्लिम संगठन पंजाब रजि. पंजाब के मुस्लिम समाज की सामूहिक आवाज है :एडवोकेट नईम खान
मुस्लिम संगठन पंजाब राज्य की सदस्यता वाला यह पहला सबसे बड़ा संगठन है।
जालंधर (मजहर): मुस्लिम संगठन पंजाब की जिला स्तरीय संगठनात्मक मीटिंग संगठन के पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान की अध्यक्षता में नवांशहर में हुई।
उन्होंने कहा कि संगठन भंग करने के बाद पहली मीटिंग बुलाई गई थी। इसी तरह पंजाब भर के सभी जिलों में मीटिंग करके वहां के जिला प्रधान की नियुक्ति की जाएगी।
एडवोकेट नईम खान ने कहा की मुस्लिम संगठन पंजाब यह ” मुस्लिम समाज की सामूहिक आवाज है” और ” राष्ट्रीय शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने की भावना से मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा और सुरक्षा ” करने के लिए काम करता है।
एडवोकेट नईम खान ने कहा कि पंजाब राज्य की सदस्यता वाला यह पहला सबसे बड़ा संगठन है।
मीटिंग में मुस्लिम संगठन पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अमजद खान ने नवांशहर के जिला प्रधान के रूप में मोहम्मद निजाम को प्रधान और मोहम्मद शाहिद को महासिचव के नाम को प्रस्तावित किया जिसे वहां सभी लोगों ने हाथ खड़ा कर हिमायत दी।
संगठन के जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान ने कहा कि मुस्लिम संगठन में पद नहीं दायित्व होता है। मोहम्मद निजाम प्रधान के नेतृत्व में संगठन को नवांशहर में और अधिक मजबूत करना है।
नवनिर्वाचित जिला प्रधान मोहम्मद निजाम ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जिस विश्वास के साथ जिला प्रधान के लिए भरोसा जताया है। निश्चित रूप से मुस्लिम संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करूंगा। मोहम्मद मोहम्मद शाहिद महासचिव ने कहा कि वह नए शहर में संगठन की मजबूती के लिए लगातार विस्तार पर काम करेंगे
इस अवसर पर मुस्लिम संगठन पंजाब के चेयरमैन सैयद अली, ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ट्रस्ट के कौमी चेयरमैन हाजी आबिद हसन सलमानी, वसीम अंसारी सचिव , नईम ऑप्टिकल , मोहम्मद अली व डॉ .अशरफ मंसूर , हनीफ भट्टी, मोहम्मद इस्तखार , मोहम्मद इरशाद, सलीम अंसारी, ईस्माइल, उमर भट्टी, मोहम्मद दानिश,उमान कुरैशी, नौशाद, अब्दुल निसार, सिराजुद्दीन, शमीम ट्रेलर अन्य मौजूद थे।