उत्तर प्रदेशराजनीति

मिल्कीपुर विधानसभा पर समाजवादी पार्टी की मांग, मतदान के दिन सभी 414 पोलिंग स्टेशनों पर  वेबकास्टिंग कराई जाये


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा की 273 मिल्कीपुर उप चुनाव का 05 फरवरी 2025 मतदान होने जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस विधानसभा के  414 पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाये व वेबकास्टिंग की लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दिया जाने की मांग की है।

जिससे कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होनेे वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्राप्त हो, जिससे स्वतंत्र, पारदर्शी, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।
इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल ने ज्ञापन भेजकर कहा है कि 273-मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 05 फरवरी 2025 को मतदान के दिन सभी 414 पोलिग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाये, वेबकास्टिंग का लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को उपलब्ध कराया जाय, वेबकास्टिंग का लिंक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाय, मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों की वेबकास्टिंग का लिंक प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जाता है, वहां पर अधिकारीगण मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते है। परन्तु चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों कोे वेबकास्टिंग का लिंक नही दिया जाता, जिसके कारण प्रत्याशी व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है जो कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व अन्याय पूर्ण है।
के0के0 श्रीवास्तव, डा0 हरिश्चन्द सिंह एवं राधेश्याम सिंह ने यह पत्र सौंपकर तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा की है।