आगरा।रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज के पर्यवेक्षण एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु/वाहन तथा ट्रेनों में हो रही तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.01.2025 को ट्रेन 12626 केरला एक्स0 (दिल्ली से केरला) मे लावारिस एक बैग जिसमें लगभग 25,00000 रु0 मिले।
घटनाक्रम
दिनांक 08.01.2025 को समय रात्रि 23:00बजे ट्रेन नं0 12626 केरला एक्स0 के कोच बी/2 में पब्लिक के लोगों द्वारा ट्रेन के स्कोर्ट कर्मियों है0का0 उमेश कुमार तथा है0का0 श्यामवीर सिंह तथा ट्रेन के टीटी टी.के. विश्वास को सूचना दी कि उपरोक्त ट्रेन के कोच न0 बी2 में 25 से 30 बर्थ पर एक काला रंग का बैग रखा है सूचना पर स्कोर्ट कर्मी व टीटी महोदय द्वारा मौके पर पहुंचकर उपरोक्त बैग को अपने कब्जे मे लिया गया । जिसकी सूचना स्कोर्ट कर्मियों तथा टीटी द्वारा अनुभागीय कंट्रोल रुम आगरा तथा अपने उच्चाधिकारीगण को दी गयी ।
सूचना पर थाना प्रभारी के आदेशानुसार उ0नि0 सूरजमल सिंह तथा क्राईम टीम के कर्म0गण का0 भीम सिंह , का0 तिलक नारायण व का0 उदय प्रताप व प्लेटफार्म कर्मचारीयों द्वारा अटैण्ड किया गया । ट्रेन आने के पश्चात टीटी तथा स्कोर्ट कर्मियों के कब्जे से लावारिस बैग को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया तथा सभी कर्मचारीगण के सामने बैग खोलकर देखा गया तो बैग में इस्तेमाली कपडे , एक सेमसंग मोबाइल बिना सिम चालू हालत में व 500-500 रूपये की गड्डियो के 5 बंडल है प्रत्येक बंडल में लगभग 05 लाख रु, जिनको वीडियो ग्राफी कराते हुये बैग से बाहर निकालकर देखा गया तो गड्डिया पारदर्शी प्लास्टिक की पालीथिन में पैक्ड है एक बंडल में 500-500 रूपये की 10 गड्डियां है।
सभी 5 बंडलो में 10-10 गड्डियां है । चूकिं गड्डियां एक पारदर्शी पालिथिन में पैक्ड थी जिनको देखकर अनुमान लगाया तो ये अनुमानित 25,00000 रूपये है गड्डियो के ऊपर पीले रंग की बैंक की चिट लगी है जिस पर icici bank limited currency chest (icmc) pushpanjali 110092 date 15 dec 2024 mukesh kumar अंकित है ।