उत्तर प्रदेश

सिस्टर और मदर का करके मर्डर कहां छ‍िपा है रे बदर?

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के चारबाग में शरनजीत होटल में अपनी ही मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या करने वाले अरशद का साथ देने वाले उसके पिता बदर की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं। हालांक‍ि अभी तक पुल‍िस को सफलता नहीं मिली है।
कई शहरों में बदर के छिपने की सूचना पर पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। वहीं इस हत्याकांड में पुलिस अब तक अरशद के करीब 20 से ज्यादा रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर चुकी है। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक, सभी जिलों में बदर की फोटो भेजी गई है, ताकि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
अरशद को जेल भेजने के बाद चार सदस्यीय टीम आगरा भी गई थी, जहां बदर के घर की तलाशी ली गई। पुलिस को अब तक कुछ खास सुराग नहीं मिला है। रिश्तेदारों से पूछताछ में भी कुछ खास सामने आ नहीं पाया है। रिश्तेदारों का कहना है कि अरशद या बदर दोनों को देखकर कभी नहीं लगा कि वो इस तरह का अपराध भी कर सकते हैं।
पुलिस द्वारा कमरे से मिले तीनों मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली, तो पता चला कि दोनों किसी को फोन नहीं करते थे। किसी का कॉल भी नहीं आता था। कुछ कॉल मिली भी तो वो कंपनी के निकले। सीडीआर में भी कुछ खास नहीं निकल कर आया नहीं है। ऐसे में पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से वाट्सएप के मैसेज रिकवर करवा रही है। बदर की तलाश में पुलिस ने लखनऊ से लेकर आगरा और कानपुर के बीच सभी टोल प्लाजा की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि बदर के मिलने के बाद दोनों के बयानों को क्रॉस चेक किया जाएगा। जिससे हत्या का मुख्य कारण पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस बदर की तलाश में जुटी हुई है।