उत्तर प्रदेशजीवन शैली

ऑल इंडिया अब्बासी महासभा ने ज़ायरीनों को लंगर तक्सीम किया

आगरा। ख़्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स मुबारक में शिरकत करने के बाद अजमेर शरीफ से हज़ारों की तदाद में ज़ायरीन कोठी में बाज़ार मैदान में बने जायरीन कैंपों में ठहरने के बाद अपने घरों को रवाना होते हैं। जिनके खाने का इंतज़ाम इंतजामिया कमेटी के अलावा शहर की अलग अलग तंजीमें करती हैं। आज जायरीनों को आल इंडिया अब्बासी महासभा की जानिब से लंगर तकसीम किया गया

।कमेटी की जानिब से शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर फरहत खान ने अपने हाथों से जायरीनों को लंगर तक्सीम किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये ख़्वाजा का लंगर है आज मुझे यहां आने का मौका मिला मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि आज इस नेक काम में अपनी मौजूदगी दर्ज कर सका। ऑल इंडिया अब्बासी महासभा के सभी पदाधिकारियों को दिल से शुक्रिया।