उत्तर प्रदेश

महाकुंभ पर बांदा रेलवे स्टेशन पर रहेगी कड़ी नजर:लाइनों की भी होगी निगरानी


संवाद।।विनोद मिश्रा


बांदा। महाकुंभ के दौरान आरपीएफ की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। स्टेशनों और रेल लाइनों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। अलग से फोर्स तैनात की जाएगी। आरपीएफ की ओर से चौबीसों घंटे चप्पे-चप्पे की निगरानी का खाका तैयार किया गया है।


महाकुंभ में सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा विशेष रूप से ड्रोन में लगे विशेष शक्तिशाली कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इन कैमरों के जरिये यात्रियों की भीड़ में छिपे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन कैमरों के माध्यम से प्लेटफार्मों, रेलवे यार्ड, रेलवे ट्रैक व आस-पास के एरिया में निगरानी की जाएगी। इन सभी ड्रोन कैमरों की लाइव फुटेज रेल सुरक्षा बल के कंट्रोल टाॅवर में देखी जाएगी। ड्रोन कैमरों की तकनीक व इस्तेमाल के लिए रेल सुरक्षा बल के स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस संबंध में आरपीएफ के आईजी अमिय नंदन सिन्हा की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


महाकुंभ के दरम्यान आरपीएफ रेलवे ट्रैक के आस-पास सभी गांव, कस्बों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों व उनमें बाहर से आने वालों की गतिविधियों के बारे में इनपुट जुटाएगी, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। आरपीएफ की ओर से यह कदम अपना सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है।