राजस्थान

ग़रीब नवाज़ के उर्स मुबारक के मौके पर आम आदमी पार्टी ने की चादर पेश

अजमेर । 813वें सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन एफ आई इस्माइली की नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल (राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी) आतिशी सिंह ( मुख्यमंत्री दिल्ली) मनीष सिसोदिया (पूर्व उप मुख्यमंत्री दिल्ली) संजय सिंह (सांसद राज्यसभा) गोपाल रॉय (मंत्री दिल्ली सरकार) इमरान हुसैन (मंत्री दिल्ली सरकार) राम निवास गोयल (स्पीकर दिल्ली विधानसभा) की पवित्र चादरें ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (र.जि) की मजार अजमेर पे पेश की गई.

चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली ने बुलंद दरवाजे पर अरविंद केजरीवाल का संदेश सुनाया जिसमें उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज सूफी भारत की सांझी संस्कृति के अमीन हैं. उनका पूरा जीवन सद्भावना और अंतर धार्मिक संबंधों के सदभाव को बनाने के रूप में देखा जाता है. उन्होंने लोगों से देश की उन्नति, खुशहाली और भाईचारे के लिये दुआ करने की अपील की.
इस अवसर पे कमिटी के सदस्य आप नेता एवं राष्ट्रिय कवि शहनाज हिंदुस्तानी,  परवेज नूर,  मुस्तफा,  वकार भोपाली और शाबुद्दीन उपस्थित थे