उत्तर प्रदेशजीवन शैली

आल इंडिया अब्बासी महासभा के कोठी मीना बाजार में किया लंगर का आयोजन

आगरा।  ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वे उर्स में शिरकत के बाद आगरा आने वाले जायरीनों के लिए आल इंडिया अब्बासी महासभा आगरा का लंगर का आयोजन दूसरे दिन भी कोठी मीना बाजार में चला।

इस मौके पर  आगरा के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ फरहत खान  ने लंगर कैम्प में आ संगठन के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर कार्यक्रम की तारीफ की और जायरीनों को लंगर तकसीम किया ।
लंगर के इस आयोजन में अब्बासी महासभा के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन भी बढ़ चढ़  कर हिस्सा लिया।


इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव संगठन निजामुद्दीन अब्बासी , राष्ट्रीय महासचिव सबीना खातून अब्बासी, राष्ट्रीय सचिब एंव SBF ev मोटर्स के डायरेक्टर फतेह खान अब्बासी,नायाब खान, राष्ट्रीय सचिव मकसूद अब्बासी, सेठ बाल चंद जी , राष्ट्रीय सचिव यासीन अब्बासी, धर्मेंद्र कुमार ,प्रदेश सचिब शाहिद अब्बासी, जिलाध्यक्ष इमरान अब्बासी, महानगर अध्यक्ष आबिद अब्बासी, प्रदेश सचिव याकूब अब्बासी, रामकिशन कुशवाह जी , मंजीत अब्बासी ,हसीन खान सहित सेकड़ो लोगो ने जायरीनों को लंगर खिलाया।