संवाद।। विनोद मिश्रा
बांदा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बुधवार किन्नरों ने जमकर हुड़दंग कर प्रदर्शन किया। इस दौरान किन्नरों के दो पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार करीब साढ़े तीन बजे शाम को किन्नरों के दो पक्ष आमने -सामने हो गए। दोनों प ने प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्ष आपस में मारपीट भी करने लगे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते भी नजर आए।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज नें बताया की किन्नरों का मामला पिछले 15 दिन से चल रहा है, अतर्रा थाना में किसी ने ऐसी तहरीर नहीं दी कि उसे जबरन किन्नर बनाया गया।मामले की जांच कराई जा रही है, किन्नरों के दोनों पक्षों की तहरीर अतर्रा थाने भेजी गई है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज होगा।