उत्तर प्रदेशराजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन

लखनऊ। धरती पुत्र पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया है. अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है, वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. आज गुरुवार (9 जनवरी) की तड़के 4 बजे उनका निधन हुआ है, पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा.

राजपाल सिंह यादव के निधन पर सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख जताया है. रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“मैं अत्यंत दुख के साथ  ये सूचित कर रहा हूँ  कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का  आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव  में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफई में आज दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे  और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !”

गौरतलब हो कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पांच भाई थे.  इन पांच भाइयों में चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव का नाम आता है. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे और शिवपाल यादव से बड़े थे. शिवपाल यादव सबसे छोटे भाई है. राजपाल के बेटे अंशुल भी सक्रिय राजनीति में हैं. अंशुल लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति रही. उन्होंने 2005 में प्रेमलता ने राजनीति में कदम रखा था. वो यादव परिवार की पहली महिला थी जो राजनीति में आईं. हालांकि बाद में शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में कदम रखा.