डॉ सलोनी सिंह बघेल ने बच्चे की खाने नली में फंसा बोल्ट निकालकर बच्चे को दी नई जिंदगी
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार को छ साल के बच्चे के खाने की नली में फंसे बोल्ट को निकाला। इसके बाद बच्चे ने राहत की सांस ली,कन्हैया पुत्र बल्लू निवासी मधुनगर छ साल के लड़के ने पिता से खाने के लिए कुछ मांगा तो पिता ने इग्नोर किया तो बच्चे ने खेल खेल में बोल्ट को निगल लिया , और खाने की नली में फस गया। प्राइवेट अस्पताल में इलाज महंगा होने के कारण परिजन बच्चे को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। ईएनटी विभाग से सहायक प्रोफेसर डॉ सलोनी सिंह बघेल,डॉ दीपा (जूनियर रेजिडेंट),डॉ लहरी (जूनियर रेजिडेंट) ओटी स्टाफ- सगीर अली एनेस्थीसिया से डॉ अनुभव डॉ श्रेया ने बच्चे की जांच की। इसके बाद प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को जानकारी दी।
बुधवार शाम को एक्स-रे कराकर स्थिति देखी उसमे खाने की नली में फंसा हुआ दिखाई दिया । इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ बच्चे के गले से बोल्ट निकाला।करीब 6 बजे भर्ती किया शाम 10 बजे का सफल तरीके इलाज किया कल दोपहर बच्चे की छुट्टी दी जाएगी बच्चे के परिजन डॉक्टरों की मेहनत और लगन को देख काफी खुश नजर आए