उत्तर प्रदेशजीवन शैली

महाकुम्भ में 11 जनवरी को निकलेंगी महाराजा अग्रसेन की भव्य पेशवाई

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य श्री 1008 श्री स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज में निकलेगी महाराजा अग्रसेन पेशवाई

आगरा। 144 वर्ष बाद प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में इस बार 11 जनवरी को भक्ति भाव के साथ महाराजा अग्रसेन की पेशवाई निकलेगी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य श्री 1008 श्री स्वामी बालकानंद गिरि के सानिध्य व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल के नेतृत्व में अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने भगवान सिनेमा चौराहा स्थित होटल आशादीप में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में देते हुए ब्रज क्षेत्र के सभी अग्रवाल बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।


विनय अग्रवाल ने कहा कि धर्म और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी रहता है। अधिक से अधिक अग्रवाल समाज के बंधु 11 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे और इस पावन अगुवाई के भागीदार बनें। 11 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्रांड कोन्टीनेंटल होटल सिविल लाइन प्रयागराज पर सभी अग्रवाल बंधु एकत्रित होंगे और 11 बजे केपी कालेज प्रयागराज से भव्य पेशवाई यात्रा प्रारम्भ होकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए कुम्भ मेला में काली मार्ग सेक्टर 20 में हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट के पण्डाल में पहुंचेगी।

महाराज श्री का आवाहन है कि मानव सेवा, सनातन सेवा, देश और समाज सेवा में अग्रणी अग्रवाल व वैश्य समाज अपने आप को व्यवस्थित करे और अंधानुकरण की दौड़ के कारण आए दोष एवं विकृतियों के उन्मूलन हेतु रीति रिवाज की एक नियमावली भी बनायी जाए। जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने कहा कि 12 वर्ष बाद आयोजित महाकुम्भ के रूप में पुण्य और परमार्थ का अवसर प्राप्त हुआ है।

सबके साथ चलने वाला समाज है अग्रवाल समाज। अधिक से अधिक संख्या में 11 जनवरी को प्रयागराज में महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में आगरा से भी श्रद्धालू पहुंचें और परमार्थ के भागीदार बनें। संचालन ब्रज क्षेत्र की महामंत्री उमेश अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलू अग्रवाल विभु सिंघल गणेश बंसल राकेश अग्रवाल सुमन गोयल मयंक अग्रवाल अंबुज अग्रवाल मयंक गर्ग अंकित अग्रवाल, विवेक गर्ग हरिओम गोयल मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।