फिल्म अभिनेता डा अन्नू कपूर प्रथम गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड से होंगे अलंकृत, आईएस डा हरिओम और आईपीएस डॉ राजश्री सिंह की बतौर साहित्यकार रहेगी सहभागिता
लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला, हेमंत पांडेय, तीन टीवी एंकर अनुराग मुस्कान, पंकज शर्मा एवं पीयूष पांडेय, फिल्म अभिनेत्री बलजीत कौर सहित अनेक सेलिब्रिटी होंगी शामिल
आगरा। अनेक फिल्मों और टीवी शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके प्रख्यात अभिनेता डॉ अन्नू कपूर फिल्म, साहित्य और संगीत एक दूजे के लिए नामक एक विशेष सत्र में शामिल होने के लिए आगरा आ रहे हैं। शनिवार 11जनवरी एवं रविवार 12 जनवरी को जीडी गोयनका परिसर में आयोजित हो रहे ताज साहित्य उत्सव में अनेक टीवी सेलिब्रिटी भाग ले रही हैं। जिनकी मौजूदगी में फिल्म स्टार डा अन्नू कपूर को उनकी उपलब्धियों के लिए एक लाख रुपए के प्रथम गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड 2025 से भी नवाजा जायेगा। यह सम्मान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, कौशल विकास मंत्रालय के प्रमुख सचिव आईएएस डा हरिओम, आगरा की मंडलायुक्त आईएएस रितु माहेश्वरी और अकादमी के मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल के हाथों प्रदान किया जाएगा।
ताज साहित्य उत्सव के संयोजक कवि पवन आगरी ने बताया कि फिल्मों से जुड़े इस विशेष सत्र में फिल्म अभिनेता डॉ अन्नू कपूर और साहित्यकार आईएएस डॉ हरिओम के साथ जी न्यूज के कंसल्टेंट एडिटर अनुराग मुस्कान और आज तक चैनल के एडिटर पंकज शर्मा बतौर मॉडरेटर मुख्य भूमिका में रहेंगे। इस अवसर पर अपर आयुक्त आईएएस डॉ मंजुलता और अपर आयुक्त आईएएस डॉ कंचन सरन का सानिध्य रहेगा।
साहित्य उत्सव के समन्वयक शिक्षाविद् पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि दोपहर को आयोजित गीत ग़ज़ल का कारवां नामक सत्र में सुप्रसिद्ध कवि मदन मोहन समर, अंतर्राष्ट्रीय शायरा सपना मूलचंदानी, साहित्यकार मालविका हरिओम, गीतकार बलराम श्रीवास्तव, शायरा सिया सचदेव और गीतकार डॉ राजीव राज मुख्य आकर्षण होंगे।
साहित्य उत्सव के पीआरओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि शाम को ओपन सत्र हंसना जरूरी है में लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला, लाफ्टर फेम हेमंत पांडेय, अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ कुमार मनोज, टीवी व्यंग्यकार सुनील साहिल, फिल्म अभिनेत्री बलजीत कौर, हास्य कवयित्री ममता शर्मा, हास्य कवि पवन आगरी और टीवी स्टार अवनीश त्रिपाठी के साथ लाफ्टर शो का लोग लुत्फ़ उठाएंगे।
दूसरे दिन महिला सशक्तिरण के एक विशेष सत्र में भारत सरकार में राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, हरियाणा की वरिष्ठ आईपीएस डॉ राजश्री सिंह, डा अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशुरानी, एसीपी सुकन्या शर्मा और ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की अध्यक्ष देविका एस मंगलामुखी के साथ महिला उत्थान पर चर्चा होगी।
राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स, पूर्व मंडलायुक्त प्रदीप भटनागर, टीवी एंकर पीयूष पांडे, न्यायाधीश सर्वेश कुमार एवं लेखिका संगीता भटनागर किताबें बोलती हैं नामक सत्र में साहित्यिक चर्चा करेंगे इसी प्रकार अनेक सत्रों में सर्व भाषा सम्मेलन, काव्य अर्चना स्त्री मन की, सितारे जमी पर और ताज नगरी के साहित्यिक सितारों के साथ दोनों दिन कुल 12 सत्र हैं जिनमें देश के ख्याति प्राप्त साहित्यकार भाग ले रहे हैं। अपने प्रियजन के दिवंगत हो जाने के बाद उनकी कृति प्रकाशित करने वाले तीन परिवारों डा रेखा पतसरिया (दिल्ली), संदीप बामनगया (ग्वालियर) और आलोक शर्मा (गाजियाबाद) का सम्मान सांसद राजकुमार चाहर के हाथों किया जाएगा। इसी प्रकार विभिन्न सत्रों के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद कुमार, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग और आगरा बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष बीना लवानिया होंगी।
सरंक्षक मंडल में एफ्मैक अध्यक्ष पूरन डावर, डा एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन एके सिंह, तपन ग्रुप के निदेशक सुरेश चंद गर्ग, समाज सेवी संतोष शर्मा और समाजसेवी कुलदीप ठाकुर हैं। मार्गदर्शक जीएलए यूनिवर्सिटी के चेयरमैन नारायण दास अग्रवाल एवं जीडी गोयनका आगरा के चेयरमैन कांता प्रसाद अग्रवाल रहेंगे। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल, संयोजक पवन आगरी, समन्वयक पुनीत वशिष्ठ, सलाहकार पंकज शर्मा और पीआरओ गजेंद्र सिंह हैं। गोयनका साहित्य अकादमी के बैनर तले इस दो दिवसीय ताज साहित्य उत्सव में सहभागिता हेतु लोगों में काफी उत्साह है। जिसके दृष्टिगत कार्यक्रम में प्रवेश आयोजन समिति द्वारा जारी विधिवत आमंत्रण और ई पास के माध्यम से रखा गया है।