जालंधर (मजहर): पवित्र स्थान मक्का मदीना से उमरा की जियारत कर फेमिली समेत वापस लौटे नकोदर के समाजसेवी शमशाद आलम ठेकेदार का मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान नईम खान एडवोकेट व पंजाब केसरी के पत्रकार मजहर आलम ने फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर इस्तकबाल कर दुआओं से नवाजा।
शमशाद ठेकेदार ने कहा कि उक्त पवित्र स्थान पर भारत में अमन व शान्ति और आपसी सद्भाव के लिए खास दुआऐं कीं। उन्होंने कहा कि में अपने आप को खुश नसीब समझता हूं कि अल्लाह ने मुझे अपने दरबार मक्का-मदीना बुलाया। वापस लौटने के बाद ऐसा लगता है कि वहां बार-बार जाऊं।
इस अवसर पर मुस्लिम संगठन पंजाब के सदस्य मोहम्मद सिकन्दर शेख, वसीम खान व अन्य मौजूद थे।