उत्तर प्रदेश

ठंड को देखते हुए प्रमुख चौराहों अन्य जगहों पर अलाव की गई व्यवस्था

संवाद। नूरुल इस्लाम

सहावर। बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए सहावर नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने कस्बे के सभी प्रमुख चौराहों पर प्रातः कालीन एवं संध्या कालीन अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा खुले मैदान में रह रहे परिवारों के बीच अलाव की व्यवस्था की है जिससे स्थानीय निवासियों को ठंड से राहत मिल रही है। विशेष करके रिक्शा, आटो, सब्जी बेचने वाले एवं चलते हुए राहगीर हाथ सेक करके ठंड से राहत पा रहे है।


अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान के निर्देशानुसार कस्बे के मैन चौराहा ,सोरों चांडी स्टैंड,एटा रोड,कुरैशी मोड, स्टेट बैंक चौराहा ,मोहल्ला काजी तकिए,आंबेडकर मूर्ति,बोंदर पुलिया,रेलवे रोड,मेला उर्स रमज़ान शाह दादा मियां आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।