उत्तर प्रदेशजीवन शैली

प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में आवेदन के लिये खुली साइट, करें आवेदन जानिए कौन होंगे पात्र करिए ख़बर क्लिक

पात्रों को आवदेन में कोई परेशानी न हो इसके लिये जनपद आगरा की 15 विकास खण्डों की कुल 690 ग्राम पंचायतों में 262 सर्वेयर / कर्मचारियों की लगाई गई है ड्यूटी

सर्वेयर / कर्मचारियों द्वारा घर- घर जाकर अपनी प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम आवास हेतु किया जाएगा पात्रों का सर्वे और उनके डाटा फीडिंग का कार्य

आगरा। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में आवेदन के लिये साइट खुल गई है। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आगरा  रेनू कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्रों को आवदेन में कोई परेशानी न हो इसके लिये जनपद आगरा की 15 विकास खण्डों की कुल 690 ग्राम पंचायतों में 262 सर्वेयर / कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वेयर / कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी की ग्राम पंचायत में जाकर आवास हेतु पात्रों का सर्वे और उनके डाटा फीडिंग का कार्य किया जायेगा। आवास प्लस की साइट पर सर्वेयर का चेहरा सत्यापन (Face Authentication) होने के उपरान्त ही आवास हेतु पात्र लाभार्थियों का नाम रजिस्टर्ड होगा जिससे सर्वेयर द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति से सर्वे का कार्य नहीं कराया जा सकता है।

इस बार कुछ नये बिंदुओं को शामिल किया गया है तथा कुछ में बदलाव किया गया है। इसमें यदि घर में बाइक, लैंडलाइन फोन व फ्रिज है तो उसे आवास का लाभ दिया जायेगा। इसके अलावा मासिक आय सीमा 15000.00 रु० तक बढ़ा दी गयी है। वहीं यदि पात्र व्यक्ति स्वयं आवेदन करने पर भी पहले खुद के चेहरे का सत्यापन (Face Authentication) करना होगा। उसके बाद ही आवेदन होगा। योजना में महिला मुखिया के नाम ही आवेदन होगा। ऑनलाइन आवेदन में बैंक डिटेल, आधार नम्बर मनरेगा जॉब कार्ड नं० आदि की जानकारी देनी होगी।


ग्राम्य विकास विभाग की परियोजना निदेशक रेणु कुमारी ने बताया कि अगर लाभार्थी पात्र है तो उसे बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। सर्वे टीम उसके घर तक आएगी और निशुल्क रूप से उसका चयन करेगी। रोजगार सेवक, सफाई कर्मी, पंचायत सहायक, पंचायत सचिव या बीडीओ के द्वारा अथवा इनके नाम पर कोई भी व्यक्ति अनुचित लाभ की मांग करता है सीधे उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं,ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।सर्वे के लिए जो भी सर्वेयर आएगा उसकी आईडी फेस आधारित है, मतलब उसी व्यक्ति के चेहरे से खुलेगी और बंद होगी। सर्वे काम कोई दूसरा व्यक्ति नहीं कर सकता है। सर्वेयर को पूरी बात बताएं और मांगी जा रही जरूरी जानकारी दें।