उत्तर प्रदेशशिक्षा / सरकारी नौकरी

छात्र हुये परेशान छात्रवृत्ति के आवेदकों का नहीं हो पाया बायोमैट्रिक सत्यापन


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। बीयू एवं संबद्ध कॉलेजों में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के सामान्य व एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाया। इस वजह से समाज कल्याण विभाग को फार्म अग्रसारित नहीं किए जा सके। अंतिम तिथि 15 जनवरी होने की वजह से परेशान छात्र-छात्राओं को निराश लौटना पड़ा।समाज कल्याण विभाग पहली बार बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही दशमोत्तर छात्रवृत्ति फार्म अग्रसारित करवा रहा है ताकि किसी भी तरह की खामी होने से छात्रवृत्ति न रुके।

नई गाइड लाइन अनुसार, जिस छात्र-छात्रा का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होगा, उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। इसके लिए चित्रकूट मंडल के डिग्री कालेज के छात्र भी गये थे। बीयू कैंपस के करीब आठ हजार व संबद्ध कॉलेजों से 50 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे हैं। बायोमेट्रिक सत्यापन का काम मंगलवार से शुरू हुआ मगर तकनीकी खामी की वजह से काफी दिक्कत आ रही है। बृहस्पतिवार को बीयू कैंपस तथा कई संबद्ध कॉलेजों में बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो सका, इस वजह से अभ्यर्थी परेशान होते रहे।