आग से कुल 150 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति का नुकसान
दस हजार इमारतें जद में आईं
लास वेगास पर मंडराया खतरा लॉस एंजिल्स में हर तरफ आग और राख
अब तक 10 की मौत
बीते साल आपदाओं से 320 अरब डॉलर का नुकसान
वाशिंगटन । अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग और विकराल हो गई है। आग की लपटों में झुलसकर पांच और लोगों की मौत हो गई है। कुल मौतों का आंकड़ा दस हो गया है। आग से कुल 35 हजार एकड़ क्षेत्र बुरी तरह तबाह हो गया है। आग में कुल दस हजार इमारते खाक हो गई हैं, इसमें सबसे ज्यादा घर हैं। एक्यू वेदर के अनुसार आग में कुल 150 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति स्वाहा हो गई है।
लॉस एंजिल्स के अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टिन एम क्रॉवले ने बताया कि गुरुवार देर रात केनेथ में भड़की नई आग से हालात और खराब हो गए हैं। लॉस एंजिल्स में पांच जगह आग धधक रही है। आग ने अब पड़ोसी क्षेत्रों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। कैलिफोर्निया में लगी आग लास वेगास की सीमा तक पहुंच चुकी है। यहीं से करीब 960 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन गुजरती है। इसी के जरिए कैलिफोर्निया की रिफाइनरी से नेवादा तक ईंधन की आपूर्ति होती है। स्थानीय लोगों को घर खाली करने को कहा गया है।