उत्तर प्रदेशजीवन शैली

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी का 216 वां जन्म दिवस मनाया

आगरा। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी का 216 वें जन्म दिवस के अवसर पर भारत सरकार से इस पैथी को मान्यता प्रदान करने की मांग की गई है। श्री रत्नमुनि जैन इण्टर कॉलेज सभागार में बड़े उत्साह एवं हर्षोउल्लास के साथ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी का 216वां जन्मदिवस मनाया गया. यह आयोजन नेशनल इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ पीपी त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में हुआ।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे। समारोह में उपस्थित वक्ताओं द्वारा डॉ. काउण्ट सीजर मैटी साहब के व्यक्तित्व एवं उनकी उपलब्धियों के ऊपर प्रकाश डाला गया कि किस तरह उनके द्वारा स्थापित इलेक्ट्रोहोम्योपैथी वर्तमान में चिकित्सा क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही है. भारत सरकार द्वारा इसे अतिशीघ्र मान्यता प्रदान करनी चाहिये जिससे इसका समुचित विकास हो सके।

समारोह में पधारे इन्स्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी ऑफ इण्डिया के चैयरमेन डॉ. केसर अहमद शेख, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आनन्द सिन्हा, डॉ. सुनील कुमार माथुर, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. धनेंस त्रिपाठी, डॉ. गुलाम रसूल, डॉ. संजय सिंह बघेल, डॉ. देवेश त्रिपाठी, डॉ. तालेवर, डॉ. दिव्या बघेल एवं कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने पधार कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की। मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को सरकार से मान्यता दिलाने के लिए भरपूर सहयोग एवं प्रयास करने का आश्वासन दिया. डॉ० अमित सिंह पटेल इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की मान्यता दिलाये जाने के बारे में मेरा प्रयास जारी है।

डॉ. पीपी त्रिपाठी ने बताया कि उनके कॉलेज द्वारा विगत 40 वर्षों से इस पैथी के विकास प्रचार-प्रसार एवं रोगियों के रोग निदान में योगदान दिया जा रहा है. सभा में पधारे सभी आगुन्तकों, अतिथियों एवं मुख्य अतिथि के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सरकार से मान्यता प्रदान कराने के लिए ज्ञापन दिया गया. संचालन अनिल अरोड़ा द्वारा किया गया.