श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर हुआ दिव्य आयोजन, रामायण की महत्ता पर दिया गया बखान
जनवरी में मनायी गयी दीपावली, प्राचीन सीताराम मंदिर, वजीरपुरा में हुए दिनभर अलौकिक आयोजन
आगरा। अतुलित बलधामं श्रीहनुमान जी को नमन करते हुए वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी गयी।
शनिवार को अयोध्या नगरी में धूम मची थी तो आगरा नगर में भी सनातन काे समर्पित उत्साह कम न था। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य और दिव्य आयोजन हुए। सीताराम मंदिर में मां पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा 21 हनुमान चालीसा पाठ द्वारा महायज्ञ किया गया। महायज्ञ में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। मुख्य यजमान पुरुषोत्तम अग्रवाल- राज अग्रवाल और डॉ संजीव नेहरू- निशि नेहरू थे।
मंदिर महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि हनुमान जी समान न कोई भक्त है और सेवक। वे अतुलनीय साधक हैं। प्रतिदिन एक बार हनुमान चालीसा का पाठ पुण्य फल प्रदान करता है किंतु यदि उसके साथ निश्चित संख्या में जनकल्याण की भावना से हवन भी किया जाए तो उसका अक्षय पुण्य प्रताप होता है। महायज्ञ के बाद श्याम मित्तल ने सुंदर कांड व्याख्या देते हुए प्रवचन दिए। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य विद्य़ुत सज्जा से सजाया गया। सीताराम जी का अलौकिक श्रंगार किया गया। संध्याकाल मंदिर में दीपदान भी हुआ। प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मंदिर संरक्षक अशोक उपाध्याय, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पंकज शास्त्री, अजय उपाध्याय, अरुण, ममता, वंदना, राधिका, लता एम पी सिंह, मुकेश पंडित जी, हनी, मोहित, आयुष, हरि सिंह आदि उपस्थित रहे।