उत्तराखंडजीवन शैली

अंकित बासू बोले हुई असुविधा के लिये हमें खेद है:लोहिया अंडर ब्रिज से आवागमन शुरू


संवाद/ विनोद मिश्रा


बाँदा। नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता के प्रतिनिधि अंकित बासू नें बताया नगर का लोहिया रेलवे अंडर ब्रिज आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान “जनता के लियें हुई असुविधा के लिये हमें खेद”है। हालांकि अभी कुछ कार्य शेष है फिर भी हल्के वाहनों को गुजरने की अनुमति दे दी गई है। शीघ्र ही इस मार्ग से आवागमन पूर्णतया सामान्य हो जायेगा। पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू न कहा है की इस मार्ग के शुरू होने से स्थानीय नागरिकों ने को अवश्य राहत मिली होगी। फिर भी सामान्य तौर पर हुई आवागमन में असुविधा के लियें हमें खेद है।


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इस अंडर ब्रिज को मरम्मत कार्य के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इस वजह से यात्रियों को अपने दैनिक आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वैसे मरम्मत कार्य अभी चालू है, लेकिन आम जनता के आवागमन लिए खोल दिया गया है। इस अंडर ब्रिज के खुलने से क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा और रोजमर्रा की जिंदगी में सुगमता आएगी।